टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाला भारतीय खिलाड़ी

Rishabh Pant blasts second fastest century in T20 history

प्रश्न-टी-20 में सबसे तीव्रतम शतक लगाने वाला भारतीय खिलाड़ी कौन है?
(a) रोहित शर्मा
(b) ऋषभ पंत
(c) यूसुफ पठान
(d) के.एल. राहुल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जनवरी, 2018 को दिल्ली के ऋषभ पंत (विकेटकीपर व बल्लेबाज) सैयद मुश्ताक अली टी-20 उत्तर क्षेत्र के मैच में हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध 32 गेंद में शतक लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
  • टी-20 में सबसे तीव्रतम शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बन गये।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध टी-20 मैच में 35 गेंदों में शतक लगाया था।
  • टी-20 मैच में सबसे कम गेंद में शतक बनाने के संदर्भ में पंत केवल वेस्टइंडीज के क्रिस गेल से पीछे हैं।
  • गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2013 के दौरान पुणे वारियर्स के विरुद्ध मात्र 30 गेंदों में शतक लगाया था।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/rishabh-pant-blasts-second-fastest-century-in-t20-history/articleshow/62494844.cms
http://www.thehindubusinessline.com/news/sports/rishabh-pant-slams-fastest-t20-century-by-an-indian/article10032271.ece
http://www.skysports.com/cricket/news/12344/11207664/rishabh-pant-scores-second-quickest-t20-hundred-off-32-balls
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/rishabh-pant-smashes-second-fastest-t20-hundred-twitterati-salutes-scintillating-ton-5024213/