टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट, 2018

Tata Steel chess 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के चैलेंजर्स ग्रुप का खिताब किसने जीत लिया?
(a) विश्वनाथन आनंद
(b) मैग्नस कार्लसन
(c) सर्जेई कजाकिन
(d) संतोष विदित गुजराती
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट, 2018 विज्क आन जी (Wijk Aan Zee), नीदरलैंड्स में संपन्न हुई। (12-28 जनवरी, 2018)
  • प्रतियोगिता मास्टर्स, चैलेंजर्स एवं एमेच्योर वर्गों में खेली गई।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • मास्टर्स ग्रुप (New line) विजेता- मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे), रिकॉर्ड छठीं बार जीत दर्ज की।
  • दूसरा स्थान-अनीस गिरी (नीदरलैंड्स)
  • चैलेंजर्स ग्रुप-विजेता-संतोष विदित गुजराती (भारत)
  • दूसरा-एन्टोन कोरोबोव (यूक्रेन)
  • एमेच्योर ग्रुप-विजेता-स्टेफन कुईपर्स (नीदरलैंड्स)
  • दूसरा स्थान-लियाम व्रोलिज्क (नीदरलैंड्स)
  • विदित ने अपनी इस जीत के साथ टाटा स्टील मास्टर्स टूर्नामेंट, 2019 के लिए आर्हता प्राप्त कर ली।
  • मास्टर्स ग्रुप में भारत के विश्वनाथन आनंद 8.0 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक
https://www.tatasteelchess.com/
https://www.tatasteelchess.com/players/masters/master-standings
https://www.tatasteelchess.com/players/challengers/challenger-standings
https://www.tatasteelchess.com/players/amateurs/tournaments/2018/nine-round/0/1/274