जी-7 राष्ट्रों का 44वां शिखर सम्मेलन, 2018

प्रश्न-8-9 जून, 2018 के मध्य जी-7 राष्ट्रों का 44वां शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) चार्लेवोइक्स क्यूबेक सिटी, कनाडा
(b) आइसे-शिया, जापान
(c) ताओरमिना, इटजी
(d) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8-9 जून, 2018 के मध्य जी-7 राष्ट्रों का 44वां शिखर सम्मेलन चार्लेवोइक्स (Charlevoix) क्यूबेक सिटी कनाडा में संपन्न हुआ।
  • यह छठा अवसर है जब कनाडा ने इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।
  • इससे पूर्व कनाडा ने वर्ष 1981, 1988, 1995, 2002 तथा 2010 में इसकी मेजबानी की थी।
  • उल्लेखनीय है कि 26-27 मई, 2017 को ताओरमिना (इटली) में आयोजित जी-7 के 43वें शिखर सम्मेलन में कनाडा को 44 वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता सौंपी गई थी।
  • जी-7 के शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपे कोंटे (Giuseppe Conte) शामिल हुए।
  • यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जंकर (Jean Claude Juncker) तथा यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क (Donald Tusk) ने किया।
  • इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के समापन के अवसर पर G-7 सदस्य देशों के नेताओं ने कहा कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम को स्थायी तौर पर शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
  • ज्ञातव्य है कि जी-7 एक अनौचारिक संगठन है। जिसका कोई मुख्यालय अथवा सचिवालय नहीं है। इसका कोई चार्टर भी नहीं है।
  • इसके अध्यक्ष का चयन रोटेशन प्रणाली के आधार पर होता हैं।
  • वर्ष 1970 के दशक की वैश्विक आर्थिक मंदी एवं तेल संकट की पृष्ठभूमि में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति वैलेरी जिस्कार्ड डी एस्टेइंग के आह्वान पर विश्व के सर्वाधिक औद्योगीकृत, लोकतांत्रिक एवं गैर-समाजवादी 6 राष्ट्रों-फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, एवं जापान ने पेरिस के निकट रम्बोइलेट में वर्ष 1975 में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें इस समूह का गठन हुआ।
  • वर्ष 1976 में कनाडा की सहभागिता के पश्चात यह समूह ‘जी-7’ के नाम से जाना जाने लगा।
  • यूरोपीय संघ की सहभागिता इस समूह के साथ वर्ष 1977 से प्रारंभ हो गई किंतु उसे एक पृथक सदस्य नहीं माना जाता है।
  • वर्ष 1994 में जी-7 में रूस के शामिल होने से यह समूह वर्ष 1997 से जी-8 के नाम से जाना गया।
  • गौरतलब है कि 27 मार्च, 2014 को मूल जी-7 के देशों द्वारा रूस को संगठन से अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया।
  • अब यह पुनः जी-7 के नाम से जाना जाने लगा।
  • जी-7 राष्ट्रों की 45वीं शिखर सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2019 में फ्रांस में किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.consilium.europa.eu/en/meetings/international-summit/2018/06/08-09/
https://g7.gc.ca/en/official-documents/
https://g7.gc.ca/en/