जिम्बॉब्वे-श्रीलंका एकदिवसीय शृंखला, 2017

Zimbabwe - Sri Lanka ODI SERIES

प्रश्न-हाल ही में जिम्बॉब्वे के विरुद्ध 5 मैचों की एकदिवसीय शृंखला हारने के बाद किस श्रीलंकाई कप्तान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया?
(a) दिनेश चांदीमक
(b) लसिथ मलिंगा
(c) रंगना हेराथ
(d) एंजेलो मैथ्युज
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • श्रीलंका दौरे पर गई जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम और मेजबान देश के मध्य 5 वनडे मैचों की शृंखला संपन्न। (30 जून- 10 जुलाई, 2017)
  • ग्रैमी क्रेमर की अगुवाई में जिम्बॉब्वे ने एकदिवसीय शृंखला 3-2 से जीत ली।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’-हैमिल्टन मैसाकद्जा (जिम्बॉब्वे)
  • जिम्बॉब्वे ने श्रीलंका के विरुद्ध पहली बार कोई शृंखला जीती है।
  • वर्ष 2001 के बाद जिम्बॉब्वे किसी टेस्ट मैच खेलने वाले देश के विरुद्ध विदेशी धरती पर शृंखला जीतने में सफल रहा है।
  • यह पहला अवसर है जब जिम्बॉब्वे ने विदेशी धरती पर 5 एक दिवसीय मैचों की शृंखला जीती है।
  • शृंखला के बाद श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्युज ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया।
  • दौरे पर खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच (14-18 जुलाई) के लिए दिनेश चांडीमल को कप्तान नियुक्त किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.cricbuzz.com/cricket-series/2590/zimbabwe-tour-of-sri-lanka-2017/matches
http://www.espncricinfo.com/sri-lanka-v-zimbabwe-2017/engine/match/1104482.html
http://www.espncricinfo.com/sri-lanka-v-zimbabwe-2017/content/story/1110383.html
http://www.espncricinfo.com/srilanka/content/story/1110544.html