जलवायु परिवर्तन अनुकूलन नीति

Maha govt approves climate change adaptation policy

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य मंत्रिमंडल द्वारा जलवायु परिवर्तन अनुकूलन नीति को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2017 को महाराष्ट्र राज्य मंत्रिमंडल द्वारा जलवायु परिवर्तन अनुकूलन नीति को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस नीति के तहत राज्य सरकार द्वारा पूर्णता अनुकूल गांवों और शहरों के विकास पर ध्यान केद्रिंत किया जाएगा।
  • नीति के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु महाराष्ट्र सरकार, राज्य पर्यावरण विभाग के तहत एक विशेष सेल का गठन करेगी।
  • इसके अलावा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में लंबित कृषि पंपों की विशेष योजना हेतु वित्तीय आवंटन को मंजूरी प्रदान की है।
  • मंत्रिमंडल ने अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल और छह अन्य क्षेत्रीय शैक्षिक संस्थानों को 10 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान करने हेतु मंजूरी प्रदान की है।
  • राज्य में ‘ए’ श्रेणी और ‘डी’ श्रेणी में 26 नगरपालिका निगमों के बुनियादी ढांचे के विकास हेतु सब्सिडी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दी गई।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/9143392_Maha-govt-approves-climate-change-adaptation-policy.htm
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/maha-govt-approves-climate-change-adaptation-policy-117101001379_1.html
http://indianexpress.com/article/india/cabinet-nod-to-climate-change-policy-in-maharashtra-4884481/