‘जय किसान-जय विज्ञान’ सप्ताह

‘Jai Kisan Jai Vigyan’ Week

प्रश्न-हाल ही में देश में कब से कब तक ‘जय किसान-जय विज्ञान’ सप्ताह मनाया गया?
(a) 25-29 दिसंबर, 2016
(b) 23-29 दिसंबर, 2016
(c) 24-29 दिसंबर, 2016
(d) 22-29 दिसंबर, 2016
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23-29 दिसंबर, 2016 के मध्य संपूर्ण देश में ‘जय किसान-जय विज्ञान’ सप्ताह मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (जन्म-23 दिसंबर) और अटल बिहारी वाजपेयी (जन्म-25 दिसंबर) के जन्म दिवस के अवसर को मिलाकर वर्ष 2015 से मनाया जा रहा है।
  • किसानों के कल्याण के लिए विज्ञान के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु यह सप्ताह मनाया गया।
  • इस अवसर पर देश भर के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थानों और कृषि विज्ञान केंद्रों में अनेक किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
  • जिनका उद्देश्य कृषि की उत्पादकता और लाभप्रदता को बढ़ाने के लिए नई प्रौद्योगिकीय प्रगति का प्रदर्शन करना था।

संबंधित तथ्य
http://ivri.nic.in/news/JaiJwanKvk2412.pdf
http://ivri.nic.in/news/KVK291216.pdf
http://www.icar.org.in/hi/node/12103
http://icar-ciwa.org.in/index.php/fortabevents/173-jai-kisan-jai-vigyan-week
http://icar.org.in/en/node/10005