चेन्नई ओपन ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट, 2017

9th Chennai Open Grandmaster Chess tournament

प्रश्न-25 जनवरी को संपन्न 9वीं चेन्नई ओपन ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के विजेता एडम तुखाएव किस देश से संबंधित हैं?
(a) बेल्जियम
(b) रूस
(c) यूक्रेन
(d) इटली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • एन.महालिंगम ट्रॉफी हेतु 9वीं चेन्नई ओपन ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट चेन्नई (तमिलनाडु) में संपन्न। (25 जनवरी, 2017)
  • विजेता-यूक्रेनी ग्रैंडमास्टर एडम तुखाएव (8.5 अंक)
  • भारत के इंटरनेशनल मास्टर (IM) एस. नितिन इटली के डेविड अर्ल्बेटो (GM), हंगरी के सेजेबे अट्टीला (GM) और बेल्जियम के वादिम मालाखत्को (GM) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान (सभी 8 अंक) पर रहे।

संबंधित लिंक
http://tamilchess.com/tukhaev-adam-of-ukraine-emerges-9th-chennai-open-2017-champion/
https://www.fide.com/component/content/article/4-tournaments/10005-gm-tukhaev-adam-leads-chennai-open-55.html
http://aicf.in/calendar/9th-chennai-open-gm-chess-tmt-2017-for-sakthi-group-dr-n-mahalingam-trophy-145912-tn-2017/
http://aicf.in/blog/2017/01/25/tukhaev-adam-emerges-9th-chennai-open-2017-champion/