घाना इंटरनेशनल, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न घाना इंटरनेशनल, 2018 बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरुष एकल खिताब किस भारतीय ने जीता?
(a) प्रकाशराज
(b) उत्कर्ष अरोरा
(c) सिद्धार्थ ठाकुर
(d) हरशील दानी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • BWF सत्र, 2018 की बैडमिंटन प्रतियोगिता घाना इंटरनेशनल, 2018 टेमा, घाना में संपन्न। (12-15 जुलाई, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-हरशील दानी (भारत)
    उपविजेता-सिद्धार्थ ठाकुर (भारत)
  • महिला एकल
    विजेता-सेनिया पोलीकारपोवा (इस्राइल)
    उपविजेता-अउरेली मारिए एलिसा एलेट (मॉरीशस)
  • पुरुष युगल
    विजेता-वसंथा कुमार हनुमाह रागानाथ एवं अशीथ सूर्या (दोनों भारत)
    उपविजेता-वैभव एवं प्रकाश राज (दोनों भारत)
  • कांस्य पदक-उत्कर्ष अरोरा एवं विग्नेश देवलेकर (दोनों भारत)
  • महिला युगल
    विजेता-हरिका वेलुदुरथी एवं करिश्मा वाडकर (दोनों भारत)
    उपविजेता-ग्रेसे एनाबेल अतिपाका एवं स्टेला बेनटम (दोनों घाना)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-हरिका वेलुदुरथी एवं विग्नेश देवलेकर (दोनों भारत)
    उपविजेता-करिश्मा वाडकर एवं उत्कर्ष अरोरा (दोनों भारत)

संबंधित लिंक…
http://bwfbadminton.com/results/3386/ghana-international-2018/draw/ms