घनश्याम दास बिड़ला पुरस्कार-2016

Prof Waghmare to get 26th GD Birla Award for Scientific Research

प्रश्न-वर्ष 2016 का घनश्याम दास बिड़ला पुरस्कार किसे प्रदान करने की घोषणा की गयी है?
(a) संजीव गलांडे
(b) संजय मित्तल
(c) उमेश वासुदेव वाघमारे
(d) आलोक उपाध्याय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 अप्रैल, 2017 को के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान में योगदान हेतु वर्ष 2016 का ‘घनश्याम दास बिड़ला पुरस्कार’, प्रो. उमेश वासुदेव वाघमारे को प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी है।
  • यह 26वां जी.डी. बिड़ला पुरस्कार है।
  • प्रो. वाघमारे बंगलुरू स्थित जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च में सैद्धांतिक विज्ञान इकाई के प्रोफेसर हैं।
  • भौतिकी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।
  • आईआईटी, मुंबई से बी.टेक करने वाले प्रो. वाघमारे ने येल विश्वविद्यालय, अमेरिका से प्रायोगिक भौतिकी (Applied Physics) में पीएचडी किया है।
  • उन्होंने हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय में भी अध्यापन किया है।
  • ध्यातव्य है कि प्रो. वाघमारे को वर्ष 2010 में भौतिक विज्ञान के लिये शांति स्वरूप भटनागर तथा वर्ष 2015 में कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिये इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन पुरस्कार प्रदान किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष भारत में कार्य कर रहे 50 वर्ष से कम आयु के भारतीय वैज्ञानिकों को उनकी पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों को मान्यता देने हेतु प्रदान किया जाता है।
  • इस पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1991 में की गई थी।
  • इस पुरस्कार के तहत 2.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।
  • वर्ष 2015 के तहत 25 वां जी.डी. बिड़ला पुरस्कार संजय मित्तल को प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.uniindia.com/prof-waghmare-to-get-26th-gd-birla-award-for-scientific-research/india/news/853460.html
http://ssbprize.gov.in/content/Detail.aspx?AID=135
http://www.dailyexcelsior.com/prof-waghmare-get-26th-gd-birla-award-scientific-research/
https://punjabkesari.com/nation/e-delhi-n-c-r/pro-ghangshyamdas-birla-award-for-bagmare/