ग्रामीण इम्पैक्ट इन्वेस्टमेंट्स

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका के ओवरसीज प्राइवेट इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (ओपिकः OPIC) द्वारा ‘ग्रामीण इम्पैक्ट इन्वेस्टमेंट्स’ को कितनी राशि का ऋण प्रदान किया गया?
(a) 5 मिलियन डॉलर
(b) 6 मिलियन डॉलर
(c) 7 मिलियन डॉलर
(d) 8 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2018 में अमेरिका के ओवरसीज प्राइवेट इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (ओपिक) के द्वारा ‘ग्रामीण इम्पैक्ट इन्वेस्टमेंट्स’ को 5 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया गया।
  • यह ऋण घरेलू लघु एवं मध्यम उद्यमों को सपोर्ट करने के लिए है।
  • ‘ग्रामीण इम्पैक्ट इन्वेस्टमेंट्स’ एक एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) है।
  • इस एनबीएफसी को यह वित्तीयन वाया इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) किया गया है।
  • यह वित्तीयन (Financing) वास्तव में एक ऋण गारंटी समझौता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.opic.gov/press-releases/2018/opic-provides-5-million-financing-grameen-impact-investments-india
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/sme-sector/opic-gives-5-million-loan-to-grameen-impact-via-indusind-bank/articleshow/64557862.cms
http://netindian.in/news/2018/06/12/00048282/opic-provides-5-million-financing-grameen-impact-investments-india