गायत्री पुलेला

Gayatri Pullela bags twin crown at Jaya Raya Junior Grand Prix

प्रश्न-गायत्री पुलेला निम्न में से किस खेल से संबंधित हैं?
(a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) बैडमिंटन
(d) शतरंज
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 से 16 अप्रैल, 2017 के मध्य जर्काता में संपन्न हुई पेम्बंगुनन जय राय इंटरनेशनल जूनियर ग्रॉड प्रिक्स (Pembangunan Jaya Raya International Junior Grand Prix) बैडमिंटन प्रतियोगिता के U-15 वर्ग में भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचन्द्र की पुत्री गायत्री पुलेला ने प्रतियोगिता के एकल एवं युगल वर्ग का खिताब जीत लिया।
  • गायत्री ने एकल खिताब भारत की ही सामिया इमाद फारूकी को पराजित कर जीता।
  • U-15 युगल वर्ग के खिताब के लिए गायत्री पुलेला एवं सामिया इमाद फारूकी की जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी केली लारिसा एवं शेलेंड्री वियोला को पराजित किया।
  • गायत्री पुलेला एवं जामिया इमाद फारूकी दोनों ही हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी में एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं।

संबंधित लिंक
http://www.badmintonindia.org/events/tournaments/949/
http://bwfbadminton.cn/results/2825/pembangunan-jaya-raya-international-junior-grand-prix-2017-u19%2C-u17%2C-u15/2017-04-16
http://airworldservice.org/english/archives/44664
http://pradeshtoday.com/newsdetails.php?news=Gayatri-Gopichand-wins-Under-15-Junior-Badminton-title&nid=166210