खुले में शौच से मुक्त तीसरा राज्य

Kerala declared Open Defecation Free

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य को खुले में शौच से मुक्त भारत का तीसरा राज्य घोषित किया गया?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) केरल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2016 को स्वच्छ भारत अभियान (SBM) (ग्रामीण) के अंतर्गत केरल को खुले में शौच से मुक्त तीसरा राज्य घोषित किया गया।
  • सिक्किम (6 लाख) और हिमाचल प्रदेश (70 लाख) के बाद लगभग 3.5 करोड़ की ग्रामीण आबादी के साथ खुले में शौच से मुक्ति का दर्जा प्राप्त करने वाला केरल सबसे बड़ा राज्य है।
  • इसकी औपचारिक घोषणा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक समारोह में की।
  • इसके साथ ही केरल के सभी 14 जिलों, 152 ब्लाकों, 940 ग्राम पंचायतों और 2117 गांवों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153172
https://twitter.com/vijayanpinarayi/status/793350559021600768
https://www.facebook.com/pg/PinarayiVijayan/videos/?ref=page_internal
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Kerala-becomes-open-defection-free-state/articleshow/55183183.cms