खानों और खनिजों पर चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन, 2018

प्रश्न-13 जुलाई, 2018 को खानों और खनिजों पर चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन, 2018 कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) रांची
(c) इंदौर
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 जुलाई, 2018 को ‘खानों और खनिजों पर चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन’ (4th National Conclave on Mines & Minerals), 2018 इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया।
  • इसका आयोजन खान मंत्रालय, भारत सरकार तथा मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से किया गया।
  • यह सम्मेलन खनिज नीलामी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को आगे बढ़ाएगा और इसके साथ ही नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने एवं हितधारकों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
  • इस दौरान उन ब्लॉकों से संभावित निवेशकों को पूरी तरह अवगत कराया गया जिनकी नीलामी राज्यों द्वारा वित्त वर्ष 2018-19 में की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि खान मंत्रालय ने खानों एवं खनिजों पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 4-5 जुलाई, 2016 को रायपुर में, दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 15 फरवरी, 2017 को नई दिल्ली में और तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 20 मार्च, 2018 को नई दिल्ली में आयोजित किया था।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180485
http://www.mineralresources.mp.gov.in/sites/default/files/Khanij/exhibitormanual22062018.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=73150