‘केसीआर किट’ योजना

SRI K.CHANDRASHEKAR RAO

प्रश्न-हाल ही में ‘केसीआर किट’ योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गयी है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) केरल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2017 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा मातृ एवं शिशु कल्याण हेतु ‘केसीआर किट’ योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की गयी।
  • यह योजना गर्भावस्था के समय जटिलताओं को दूर करने के लिए डिजाइन की गई है।
  • इसका लक्ष्य शिशु मृत्यु दर को कम करना और संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना है।
  • केसीआर किट में एक नवजात के लिए 16 आवश्यक चीजें हैं जो कि तीन माह तक के लिए उपयोगी है।
  • इस किट में मां और बच्चे के लिए साबुन, बेबी ऑयल, बेबी बेड, मच्छरदानी, कपड़े, साड़ी, हैंड बैग, तौलिया, नेपकिन, पाउडर, डायपर, शैम्पू और खिलौने हैं।
  • योजना हेतु राज्य सरकार ने 605 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/city/hyderabad/govt-rocks-cradle-with-kcr-kit-for-moms-aims-to-curb-mortality/articleshow/57624988.cms
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/605crore-kcr-kit-scheme-for-pregnant-women-new-born/article9582330.ece