केंद्र सरकार द्वारा अपतटीय पवन ऊर्जा के लिए राष्ट्रीय लक्ष्य घोषित

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने पवन उद्योग का भरोसा बढ़ाने हेतु अपतटीय पवन ऊर्जा के लिए राष्ट्रीय लक्ष्य घोषित किए। इसके अनुसार वर्ष 2030 तक कितने गीगावाट का दीर्घकालिक लक्ष्य घोषित किया गया है?
(a) 30 गीगावाट
(b) 22 गीगावाट
(c) 50 गीगावाट
(d) 15 गीगावाट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2018 को केंद्र सरकार ने पवन उद्योग का भरोसा बढ़ाने हेतु अपतटीय पवन ऊर्जा के लिए राष्ट्रीय लक्ष्य घोषित किया।
  • इसके अनुसार, सरकार ने वर्ष 2022 तक 5 गीगावाट का मध्यकालिक लक्ष्य और वर्ष 2030 तक 30 गीगावाट का दीर्घकालिक लक्ष्य घोषित किया है।
  • गौरतलब है कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने भारत में एक गीगावाट की प्रथम अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजना के लिए हाल ही में अभिरुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए हैं जिसमें देश-विदेश के उद्योग जगत ने काफी रुचि दिखाई है।
  • इसलिए सरकार ने पवन उद्योग का भरोसा बढ़ाने हेतु अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता बढ़ाने हेतु मध्यम एवं दीर्घकालिक लक्ष्य घोषित किया।
  • ज्ञातव्य है कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने अक्टूबर, 2015 में राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा नीति अधिसूचित की थी, ताकि देश में अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लक्ष्य को पाया जा सके।
  • विश्व स्तर पर ब्रिटेन, जर्मनी, डेनमार्क, नीदरलैंड्स और चीन की अगुवाई में लगभग 17-18 गीगावाट की अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित की गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180043
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72799
https://www.livemint.com/Industry/ow2VXjPehIy7bbgPbvn61J/India-aims-to-add-30GW-of-offshore-wind-plants-by-2030.html