कुंडालिया बांध

प्रश्न-कुंडालिया बांध किस नदी पर निर्मित किया गया है?
(a) अमरावती
(b) तवा
(c) काली सिंध
(d) पार्वती
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले में कुंडालिया बांध का लोकार्पण और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का शिलान्यास किया।
  • इस बांध का नाम ‘अटल सागर बांध’ रखा गया है।
  • यह बांध राजगढ़ एवं आगर मालवा जिले में काली सिंध नदी पर निर्मित किया गया है।
  • इस बांध की ऊंचाई 44.50 मीटर है।
  • कुंडालिया सिंचाई परियोजना से राजगढ़ और आगर मालवा जिले में कुल सवा लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा।
  • कुंडालिया बांध का निर्माण कार्य वर्ष 2015 में शुरू हुआ था।
  • इस बांध का निर्माण जल संसाधन विभाग, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है।

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180907N32&LocID=1&PDt=9/7/2018
https://sandrp.in/tag/kundaliya-major-irrigation-project/
https://khabar.ndtv.com/news/mp-chhattisgarh/madhya-pradesh-kundalia-dame-nominated-as-atal-sagar-bandh-1915698