किसानों के लिए ऑनलाइन पशु बाजार

Telangana Government Launches Website to Buy and Sell Cattle Online

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में मवेशियों की ऑनलाइन खरीद एवं बिक्री हेतु एक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया?
(a) झारखंड
(b) तेलंगाना
(c) हरियाणा
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2017 को तेलंगाना राज्य के विशेष मुख्य सचिव, पशुपालन सुरेश चंदा ने मवेशियों की ऑनलाइन खरीद एवं बिक्री के लिए एक वेबसाइट का शुभारंभ किया।
  • यह वेबसाइट राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) के सहयोग से विकसित की गयी है।
  • वेबसाइट Pashubazar.telangana.gov.in के माध्यम से किसानों की पशुओं के परिवहन लागत में बचत होगी क्योंकि उन्हें पशुओं को बाजार में नही ले जाना पड़ेगा।
  • इस वेबसाइट पर किसान किसी भी समय पशु बिक्री हेतु अधिकतम पांच पंजीकरण कर सकते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/states/telangana/2017/jun/13/state-government-launches-website-for-online-sale-of-cattle-1616088.html
https://techfactslive.com/state-government-launches-website-to-buy-and-sell-cattle-online/31911/