ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस

प्रश्न-‘ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 सितंबर
(b) 16 सितंबर
(c) 17 सितंबर
(d) 14 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 सितंबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day for the Preservation of the Ozone layer) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-“Keep Cool and Carry on : The Montreal Protocol” था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1994 में ओजोन परत संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रतिवर्ष 16 सितंबर को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
  • गौरतलब है कि ओजोन परत के संरक्षण हेतु ‘मांट्रियल प्रोटोकॉल’ 16 सितंबर, 1987 से प्रभावी हुआ था।
  • वर्ष 2018 में ‘मांट्रियल प्रोटो कॉल’ की 31वीं वर्षगांठ मनाई गई।
    ओजोन परत के बारे में
  • यह पृथ्वी के धरातल से लगभग 20-30 किमी. की ऊंचाई पर वायुमंडल के समताप मंडल में स्थित है।
  • इसे O3 के संकेत से प्रदर्शित करते हैं।
  • यह परत सूर्य से आने वाली पैराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है। यह किरणें पृथ्वी पर जीवन के लिए हानिकारक हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://www.un.org/en/events/ozoneday/
http://www.un.org/en/events/ozoneday/background.shtml