ऑस्ट्रेलियन बैडमिंटन ओपन, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलियन बैडमिंटन ओपन, 2018 का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) लू गुआंगझू
(b) झोउ जेकी
(c) बेरी अंग्रियवन
(d) हरदीआन्तो
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • बीडब्ल्यू वर्ल्ड टूर सुपर 300 लेवल की बैडमिंटन प्रतियोगिता ‘ऑस्ट्रेलियन बैडमिंटन ओपन, 2018’ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में संपन्न। (8-13 मई, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-गुआंगझू लू (चीन)
    उपविजेता-झोउ जेकी (चीन)
  • महिला एकल
    विजेता-काई यान्यान (चीन)
    उपविजेता-अयूमी मिने (जापान)
  • पुरुष युगल
    विजेता-बेरी अंग्रियवन और हरदीआन्तो (दोनों इंडोनेशिया)
  • उपविजेता-वाहयू नायक आर्य पंगकरथा नीरा और अदे यूसुफ सैनटोसो (दोनों इंडोनेशिया)
  • महिला युगल
  • विजेता-अयाको सकुरामोतो और यूकिको ताकाहाता (दोनों जापान)
  • उपविजेता-बाएक हाना और ली यूरिम (दोनों दक्षिण कोरिया)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-सिओ सियूंग जई और चाई यू-जुंग (दोनों दक्षिण कोरिया)
  • उपविजेता-चान पेंग सून और गोह लिंयू यिंग (दोनों मलेशिया)
  • पुरुष युगल वर्ग में भारतीय जोड़ी मनुअत्री तथा बी. सुमित रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक
http://bwfworldtour.com/tournament/3148/crown-group-australian-open-2018/results/podium/