एसएफडीआर प्रणोदन आधारित मिसाइल का पहला सफल परीक्षण

प्रश्न-30 मई, 2018 को भारत ने कहां से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रामजेट (SFDR) प्रणोदन आधारित मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया?
(a)  जैसलमेर
(b) चांदीपुर
(c)  पोखरण
(d) बंगाल की खाड़ी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2018 को भारत ने ओडिशा तट के एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) चांदीपुर से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रामजेट (SFDR) प्रणोदन आधारित मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया।
  • मिसाइल को अभी तक औपचारिक नाम नहीं दिया गया है।
  • इसे डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • इसे अपनी कक्षा में सबसे तेज मिसाइल कहा जाता है।
  • यह सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है।
  • एसएफडीआर प्रौद्योगिकी रूस के सहयोग से भारत द्वारा विकसित की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://idrw.org/desi-meteor-aka-sfdr-test-fired-in-surface-to-air-missile-mode/
https://www.business-standard.com/article/news-ians/india-successfully-test-fires-sfdr-propulsion-based-missile-118053101607_1.html