एयर इंडिया द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की उम्र सीमा में कमी

Air India reduces senior citizen's age 63 to 60

प्रश्न-हाल ही में एयर इंडिया ने यात्रा किराया रियायत हेतु वरिष्ठ नागरिकों की उम्र सीमा कितनी निर्धारित की है?
(a) 60 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 63 वर्ष
(d) 65 वर्ष
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 अप्रैल, 2017 को एयर इंडिया द्वारा यात्रा किराया रियायत हेतु वरिष्ठ नागरिकों की उम्र सीमा कम करने की घोषणा की गई।
  • यात्रा किराया रियायत हेतु आयु सीमा 60 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • इससे पूर्व यात्रा रियायत हेतु निर्धारित आयु सीमा 63 वर्ष थी।
  • इस योजना के तहत इकोनॉमी क्लास में सफर करने हेतु निर्धारित आयु सीमा के वरिष्ठ नागरिकों को मूल किराए का 50 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा।
  • ध्यातव्य है कि यह रियायत केवल घरेलू उड़ानों हेतु लागू होगी।
  • इस यात्रा का लाभ लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों को मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा एयर इंडिया द्वारा जारी वरिष्ठ नागरिक कार्ड व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

संबंधित लिंक
http://www.airindia.in/senior-citizen-concession.htm
http://www.inkhabar.com/national/40356-air-india-reduces-senior-citizen-age-limit
http://zeenews.india.com/companies/air-india-lowers-senior-citizen-age-limit-eligible-for-50-discount-from-63-to-60-1998207.html