एमएसएमई क्षेत्र हेतु एक उप-समिति का गठन

प्रश्न-हाल ही में जीएसटी परिषद ने अपनी 29वीं बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSMES) क्षेत्र के लिए किसकी अध्यक्षता में एक उप-समिति का गठन किया?
(a) पीयूष गोयल
(b) थॉमस इसाक
(c) शिव प्रताप शुक्ला
(d) हिमांता बिस्वा शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अगस्त, 2018 को जीएसटी परिषद ने अपनी 29वीं बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSMES) क्षेत्र के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला की अध्यक्षता में एक उप-समिति का गठन करने का फैसला किया।
  • उद्देश्य-सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के मुद्दों, चुनौतियों और चिंताओं को दूर करना।
  • उप-समिति के अन्य सदस्यों में मनीष सिसोदिया, सुशील मोदी, हिमांता बिस्वा सरमा, थॉमस इसाक और मनप्रीत सिंह बादल शामिल हैं।
  • इसके साथ ही 29वीं जीएसटी परिषद ने डिजिटल लेन-देन हेतु कैशबैक प्रदान करने हेतु एक पायलट योजना शुरू करने का फैसला किया।
  • इसके तहत ‘रुपे कार्ड’, ‘भीम ऐप’ और ‘यूपीआई’ से भुगतान करने वाले ग्राहकों को जीएसटी में 20 प्रतिशत छूट मिलेगी।
  • यह छूट अधिकतम 100रुपये तक होगी।
  • यह छूट ग्राहकों को कैशबैक के रूप में मिलेगी और इसकी राशि सीधे उनके बैंक खाते में आएगी।

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/gst-council-meet-shiv-pratap-shukla-to-lead-committee-on-msmes-issues-118080500006_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/policy-trends/29th-gst-council-meet-latest-news-heres-everything-about-gst-impact-on-msme/articleshow/65267219.cms
http://www.taxscan.in/govt-gst-rates-mos-shiv-pratap-shukla/24391/