एनटीपीसी बोर्ड ने तलचर पॉवर प्लांट में निवेश की अनुमति दी

प्रश्न-तलचर बिजली संयंत्र अवस्थित है।
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 सितंबर, 2018 को एनटीपीसी बोर्ड ने ओडिशा में स्थित तलचर थर्मल पॉवर प्लांट में 1,320 मेगावॉट चरण-III के विस्तार के लिए 9785 करोड़ रुपये के निवेश की अनुमति प्रदान की।
  • तलचर पॉवर प्लांट उड़ीसा के अंगुल जिले में स्थित है। यह विस्तार एक ब्राउन फील्ड (पहले से स्थापित) परियोजना है।
  • इस परियोजना में बहु-विकास रणनीति के तहत ग्रीनफील्ड परियोजना, मौजूदा स्टेशनों का विस्तार संयुक्त उद्यम और विवादग्रस्त परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के जरिए क्षमता विस्तार किया जाएगा।
  • एनटीपीसी वर्ष 2017-18 के दौरान भारत में कुल बिजली उत्पादन में 23 प्रतिशत का योगदान दिया एवं देश के कुल स्थापित क्षमता का 16 प्रतिशत हिस्सेदारी अकेले एनटीपीसी ने स्थापित की।
  • वर्ष 2017-18 में एनटीपीसी ने 3,478 मेगावॉट की वृद्धि की हासिल की।
  • एनटीपीसी समूह की कुल क्षमता 53,651 मेगावॉट है। जिसमें 21 कोयले, 7 गैस, 11 सौर ऊर्जा, 1 जल, 1 हवा पर आधारित और 9 सहायक/संयुक्त बिजली उद्यम स्टेशन है।
  • देश के कई हिस्सों में एनटीपीसी द्वारा 20,000 मेगावॉट क्षमता के उद्यम स्थापित किए जा रहे हैं।

लेखक-अनुज कुमार तिवारी

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/power/ntpc-board-approves-rs-9-7k-crore-investment-for-1320-mw-expansion-at-talcher-plant/articleshow/65740305.cms
https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/power/ntpc-board-approves-rs-9-7k-crore-investment-for-1320-mw-expansion-at-talcher-plant/65742848