एनएचएआई द्वारा नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप लांच

Chairman NHAI launches new website and PMIS Mobile App

प्रश्न-हाल ही में प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग इन्फॉर्मेशन सिस्टम मोबाइल ऐप किसने लांच किया है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(c) कृषि एवं ग्रामीण उद्योग मंत्रालय
(d) आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2017 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष दीपक कुमार ने संगठन की विश्व स्तरीय बहुभाषी वेबसाइट लांच की।
  • इस अवसर पर दीपक कुमार ने एक प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग इन्फॉर्मेशन सिस्टम (PMIS) मोबाइल ऐप को भी लांच किया।
  • यह ऐप मोबाइल फोन पर राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित परियोजनाओं की इन-हाउस मॉनीटरिंग की सुविधा प्रदान करेगा।
  • वेबसाइट में संस्थान, एचआर, परियोजनाओं, नीतियों, वीडियो और परियोजना से संदर्भित फोटोग्राफ के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध है।
  • सभी प्रारंभिक सूचनाओं का वर्णन भी वेबसाइट पर बिन्दुवार दिया गया है।
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक अत्याधुनिक मॉनीटरिंग इंफॉर्मेशन सिस्टम विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से डिजिटल तरीके से परियोजनाओं की निगरानी की जा सकेगी।
  • इस सिस्टम में व्यापक पैमाने पर आंकड़े उपलब्ध हैं जिसमें प्रत्येक परियोजना से संबंधित 180 से अधिक डेटा संबंधी क्षेत्रों का पता लगाया जा सकता है।
  • यह ऐप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगा।
  • इस ऐप में दो अतिरिक्त सुविधाएं प्रदत्त हैं जिसमें एक टास्क मैनेजर है तथा दूसरा फोटो अपलोड की सुविधा प्रदान करने वाला फीचर।
  • इन सुविधाओं के माध्यम से परियोजना निदेशक फोटो खींचकर पीएमआईएस पर परियोजना की नवीनतम जानकारी उपलब्ध करा सकेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67462
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171356