एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकॉर्ड

england-v-pakistan-hosts-break-odi-record-as-alex-hales-hits-171-in-series-victory

प्रश्न-एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकॉर्ड किसके नाम है?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) इंग्लैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • पाकिस्तान और इंग्लैंड के मध्य वनडे सिरीज का तीसरा मैच नोटिंघम में 30 अगस्त, 2016 को संपन्न हुआ।
  • इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 444 रन बनाकर पाकिस्तान को 169 रन से पराजित करते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक टीम स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • इससे पूर्व एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, जिसने वर्ष 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ 443 रन बनाए थे।
  • इसी मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 122 गेंदों पर 171 बनाकर इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bbc.com/sport/cricket/37225767
http://www.espncricinfo.com/england-v-pakistan-2016/content/story/1052783.html
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/211599.html