एंटी भू-माफिया टॉस्क फोर्स

UP government to set up anti-land mafia task force

प्रश्न-25 अप्रैल, 2017 को हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य के कितने जिलों में एंटी भू-माफिया टॉस्क फोर्स गठित करने का निर्णय किया गया?
(a) सभी जिलों में
(b) 50 जिलों में
(c) 45 जिलों में
(d) 40 जिलों में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 अप्रैल, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लोक कल्याण संकल्प पत्र-2017 में नियत प्राथमिकताओं के तहत प्रत्येक जिले में एंटी भू-माफिया टॉस्क फोर्स स्थापित करने का निर्णय किया गया।
  • इसके तहत भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा की गई सरकारी जमीनों को मुक्त कराया जाएगा तथा दोषियों को सजा दी जाएगी।
  • इस कार्य हेतु चार स्तरीय टॉस्क फोर्स मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तर पर, मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर और उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर गठित होगी।
  • लावारिस एवं निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जेदारों की चिन्हित करने का कार्य पुलिस विभाग करेगा।
  • शासकीय/निजीभूमि/भवनों पर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायतों को प्राप्त करने हेतु वेब पोर्टल राजस्व परिषद स्तर पर बनाया जाएगा।
  • इस पोर्टल के विकसित होने तक शिकायतें वर्तमान आई.जी.आर.एस. पोर्टल jansunvai.up.nic.in पर कर सकते हैं।
  • यदि किसी भूमि पर किसी न्यायालय के आदेश द्वारा किसी भी प्रकार के आदेश/स्थगन आदेश की शरण लेकर अवैध कब्जा किया गया है, तो प्रश्नगत वाद को निस्तारित कराने हेतु संबंधित न्यायालय में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाएगी।
  • प्रत्येक स्तर पर कृत कार्यवाही की समीक्षा रिपोर्ट प्रत्येक माह राज्य स्तरीय टास्क फोर्स को विभिन्न स्तरों पर गठित टॉस्क फोर्स भेजेंगी।

संबंधित लिंक
http://www.financialexpress.com/india-news/up-government-to-set-up-anti-land-mafia-task-force/642001/
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=158
http://www.upnews360.in/newsdetail/70480/hi