उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर समिट-2018

Up investor summit 2018

प्रश्न-21-22 फरवरी, 2018 के मध्य ‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर समिट-2018’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) गाजियाबाद
(b) नोएडा
(c) लखनऊ
(d) आगरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21-22 फरवरी, 2018 के मध्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर समिट-2018’ का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा।
  • इस समिट द्वारा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न राज्यों के प्रमुख शहरों में रोड शो का आयोजन किया जाएगा।
  • इस समिट का पहला रोड शो 8 दिसंबर, 2017 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इसके अलावा अन्य शहरों-बंगलुरू, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता तथा मुंबई में इंवेस्टर समिट को सफल बनाने हेतु रोड शो का आयोजन किया जाएगा।
  • 22 दिसंबर, 2017 को मुंबई में आयोजित होने वाले रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी भाग लेने की संभावना है।
  • नई दिल्ली में आयोजित रोड शो के अवसर पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना द्वारा ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर समिट’ के लोगो (Logo) और वेबसाइट का शुभारंभ किया गया।
  • राज्य सरकार का लक्ष्य आगामी 5 वर्षों में प्रदेश में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश स्थापित कर 20 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।
  • इस समिट का लीडिंग पार्टनर देश नीदरलैंड है।

संबंधित लिंक
http://upnews360.in/newsdetail/97351/hi
http://www.upinvestorssummit.com/htm/01/index.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/up-to-host-grand-investors-summit-on-feb-21-22/articleshow/61657374.cms