उच्चतम न्यायालय द्वारा सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को मान्यता

प्रश्न-हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने कहां स्थित सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को मान्यता दी?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2018 को उच्चतम न्यायालय ने केरल स्थित सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश करने को मान्यता दी।
  • उच्चतम न्यायालय ने कहा कि महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने और बिना भेदभाव के पुरुषों की तरह पूजा करने का संवैधानिक अधिकार है।
  • मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने कहा कि भले ही कानून न बना हो, फिर भी मंदिर में महिलाओं से भेदभाव नहीं हो सकता है।
  • गौरतलब है कि याचिकाकर्ता इंडियन यंग लायर्स एसोसिएशन ने भगवान अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने 800 वर्षीय प्रथा को चुनौती दी थी।
  • सबरी माला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को रोकना अनु. 14 ‘समानता के अधिकार’ अनु-15’ धर्म जाति के आधार पर भेदभाव, अनु. 17’ छुआछूत के अंत का उल्लंघन है।

लेखक विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/tez+news-epaper-teznews/sabarimala+mandir+me+mahilae+kar+sakati+hai+puja+sc-newsid-92622037
https://www.punjabkesari.in/national/news/hearing-on-the-case-of-women-entering-sabarimala-temple-today-in-sc-843069