ई-सहज पोर्टल

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा ‘ई-सहज पोर्टल’ का शुभारंभ किया गया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) रेल मंत्रालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2018 को गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा मंजूरी प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन ‘ई-सहज’ पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
  • यह पोर्टल एक आवेदक को ऑनलाइन आवेदन जमा करने और समय-समय पर अपने आवेदन को देखने की सुविधा प्रदान करेगा।
  • पोर्टल का उद्देश्य संवेदनशील क्षेत्रों एवं भौगोलिक स्थलों से संबंधित व्यवसाय प्रस्तावों को सुरक्षा मंजूरी देने में पारदर्शिता करता है।
  • उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक मंत्रालय द्वारा कंपनियों/बोली प्रदाताओं/व्यक्तियों को लाइसेंस/परमिट, अनुमति, अनुबंध आदि जारी करने से पहले कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को नोडल मंत्रालय बनाया गया है।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा मंजूरी का उद्देश्य आर्थिक खतरों समेत संभावित सुरक्षा खतरों का मूल्यांकन करना और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश एवं परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी देने से पहले जोखिम मूल्यांकन प्रदान करना है।
  • इसका लक्ष्य राष्ट्रीय सुरक्षा की अनिवार्यताओं को पूरा करने और व्यापार सुगमता की सुविधा तथा निवेश प्रोत्साहन के मध्य उचित संतुलन बनाना है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183549

2 thoughts on “ई-सहज पोर्टल”

Comments are closed.