ई-जेल परियोजना

e-Prison project

प्रश्न-हाल ही में ई-जेल परियोजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2017 को जम्मू-कश्मीर के सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी शिक्षा और युवा सेवाएं एवं खेल राज्यमंत्री मौलवी इमरान रजा अंसारी द्वारा जम्मू में ई-जेल परियोजना का उद्घाटन किया गया।
  • जम्मू कश्मीर राज्य में जहां अशांति के दौरान बंदियों की संख्या बढ़ती रहती है, जेल के कैदियों की गणना करने के लिए यह परियोजना शुरू की है।
  • वर्तमान में जेल में कैदियों के बारे में जानकारी मैन्युअली रखी जा रही है।
  • सूचना संसाधन में देरी से बचने के लिए और सभी जेलों का कुशलता पूर्वक प्रबंधन करने के लिए जेल विभाग ने स्वचालन शुरू कर दिया है।
  • सरकार द्वारा पहले से ही 500 कैदियों के अभिलेखों को डिजिटली किया गया है।
  • इस परियोजना के तहत 25 जिला जेलों, दो केंद्रीय जेलों और राज्य में एक उप-जेल का डिजिटलीकरण किया जाएगा।
  • परियोजना के दूसरे चरण में वीडियो काफ्रेंसिंग के द्वारा जेलों और जेल मुख्यालय, ई-अदालत, जेलों में टेलीमेडिसीन आदि पर पर ध्यान दिया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/JK-govt-launches-e-Prison-project/article17299690.ece
http://www.fastkashmir.com/2017/02/13/imran-ansari-launches-e-prison-project/
http://www.greaterkashmir.com/news/jammu/imran-ansari-launches-e-prison-project/241246.html
http://www.risingkashmir.com/news/imran-ansari-launches-e-prison-project
https://m.asianbreakingnews.net/2017/02/ansari-launches-e-prison-project