ईरानी कप, 2017-18

प्रश्न-18 मार्च, 2018 को संपन्न भारत की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता ईरानी कप, 2017-18 का ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ किसे चुना गया?
(a) फैज फजल
(b) करुण नायर
(c) मयंक अग्रवाल
(d) वसीम जाफर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारत की घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता ईरानी कप, 2017-18 नागपुर में संपन्न। (14-18 मार्च, 2018)
  • आयोजन स्थल-विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम।
  • विदर्भ ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर ‘शेष भारत’ (Rest of India) को पराजित कर पहली बार यह प्रतियोगिता जीत ली।
    संक्षिप्त स्कोर
  • विदर्भ पहली पारी-7 विकेट पर 800 रन।
  • शेष भारत पहली पारी-390 ऑल आउट।
  • ‘प्लेयर ऑफ द मैच’-वसीम जाफर (विदर्भ), 286 रन।
  • विदर्भ टीम के कप्तान फैज फजल एवं शेष भारत के कप्तान करुण नायर थे।
  • विदर्भ के वसीम जाफर ईरानी कप की एक पारी में सर्वाधिक रन (286) बनाने वाले बल्लेबाज बन गये।
  • जाफर ने ईरानी कप में मुरली विजय के 266 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/series/18098/scorecard/1118704/rest-of-india-vs-vidarbha-irani-cup/