इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा और मेसर्स मित्रा मेडिकल सर्विसेज एलएलपी में समझौता

HARYANA ELECTRONICS AND INFORMATION TECHNOLOGY DEPARTMENT TODAY SIGNED A MEMORANDUM OF UNDERSTANDING (MOU) WITH MS MITRA MEDICAL SERVICES

प्रश्न-हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा और मेसर्स मित्रा मेडिकल सर्विसेज एलएलपी के मध्य चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के निर्माण हेतु कहां पर नवीन इकाई की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन-हस्ताक्षरित हुआ?
(a)  अम्बाला
(b) फरीदाबाद
(c)  गुरूग्राम
(d) जींद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2018 को हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और मेसर्स मित्रा मेडिकल सर्विसेज एलएलपी के मध्य चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के निर्माण हेतु फरीदाबाद में नवीन इकाई की स्थापना के लिए समझौता-ज्ञापन पर हस्तक्षर किया गया।
  • इस परियोजनान्तर्गत राज्य में 30 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
  • मेसर्स मित्रा मेडिकल सर्विसेज एलएल पीजी भारत में अति विशिष्ट चिकित्सा उपकरणों के निर्माण में एक अग्रणी कंपनी हैं, जो वर्ष, 2016 में पंजीकृत हुई।
  • इस कंपनी को विनिर्माण इकाई की स्थापना हेतु राज्य सरकार आईटी और ईएसडीएम नीति-2017 के प्रावधानों एवं अधिसूचित योजनाओं के अनुसार सुविधा प्रदान करेगी।
  • उल्लेखनीय है कि वर्तमान में हरियाणा सरकार द्वारा आईटी और ईएसडीएम नीति-2017 के तहत राज्य में मेगा और अल्ट्रा मेगा परियोजनाओं हेतु मानक पैकेज पर विशेष प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://prharyana.gov.in/hi/node/30319