‘इनोवेशन सेल’ की स्थापना

प्रश्न-ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैंकिंग, 2017 में भारत किस स्थान पर रहा?
(a) 66वें
(b) 62वें
(c) 60वें
(d) 59वें
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2018 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक ‘इनोवेशन सेल’ की स्थापना करने का निर्णय किया गया।
  • इस सेल की स्थापना भारत में नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु नए विचारों को विकसित करने के उद्देश्य से की जाएगी।
  • यह निर्णय इसी दिन आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में किया गया, जिससे भारत द्वारा ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैकिंग में 6 अंकों के सुधार के पश्चात नवाचार सेल बनाने की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया गया।
  • वर्ष 2016 में भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैंकिंग में 66वें स्थान पर रहा जबकि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैंकिंग 2017 में भारत का स्थान 60वां रहा।
  • इनोवेशन सेल का प्रमुख किसी वैज्ञानिक को नियुक्त किया जाएगा।
  • इस सेल में वरिष्ठ अधिकारी और युवा पेशेवरों को भी शामिल किया जाएगा जो नवाचार को प्रोत्साहित करने में नवीन विचारों के साथ आगे आएंगे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71164
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177464
https://timesofindia.indiatimes.com/india/hrd-ministry-to-set-up-innovation-cell/articleshow/63304572.cms
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/hrd-ministry-to-set-up-innovation-cell-to-promote-education/article23246910.ece

One thought on “‘इनोवेशन सेल’ की स्थापना”

Comments are closed.