इंडियन जूनियर प्रीमियर टी-20 लीग, 2017

2017 IJPL t20

प्रश्न-हाल ही में दुबई में संपन्न इंडियन जूनियर प्रीमियर टी-20 लीग, 2017 का खिताब किस टीम ने जीत लिया?
(a) दिल्ली डैशर्स
(b) हरियाणा हरिकेंस
(c) राजस्थान रोवर्स
(d) देहरादून रॉकर्स
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • इंडियन जूनियर प्रीमियर टी-20 लीग (IJPL) का प्रथम संस्करण दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में संपन्न। (19 से 29 सितंबर, 2017)
  • प्रथम संस्करण में भारत के 16 राज्यों से 240 युवाओं का चयन किया गया और 16 टीमों में बांटा गया।
  • फाइनल मैच में देहरादून रॉकर्स ने पंजाब टाइगर्स को 52 रनों से पराजित कर लीग का खिताब जीत लिया।
  • देहरादून रॉकर्स के कप्तान उवैश अहमद ने प्रतियोगता के प्रमुख पुरस्कार ‘फाइनल मैन ऑफ द मैच’, ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अवॉर्ड’ तथा ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड’ प्राप्त किए।
  • विजेता टीम को 21 लाख रुपये तथा उपविजेता को 11 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई।
  • इसके प्रवर्तकों में दिनेश कुमार, उद्यमी जवाहर गुप्ता, फिटनेस वर्ल्ड के रवि तिवारी एवं सम्पत राय शामिल हैं।
  • क्रिकेटर गौतम गंभीर इस लीग के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
  • वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड, द. अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स एवं भारत के पारस डोगरा और रिषी धवन लीग के सलाहकार (Mentors) हैं।
  • ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ उवैश अहमद को इंग्लैंड में होने वाली माइनर काउंटी में खेलने का अवसर मिलेगा।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इस लीग को मान्यता प्राप्त नहीं है।

संबंधित लिंक
https://www.facebook.com/IJPLTH/posts/1995751830707549
http://www.ijplth.com/match-results/
https://sportsflashes.com/en/news/uvais-ahmed-shines-as-dehradun-rockers-clinch-inaugural-ijpl-title/126778.html
http://www.jagran.com/cricket/headlines-new-ijpl-t20-league-for-youngsters-does-not-have-bcci-sanction-16637098.html
http://www.jagran.com/uttarakhand/nainital-dehradun-rockers-wins-ijpl-final-in-dubai-16799451.html