इंजीनयिर्स डे-2018

प्रश्न-‘इंजीनियर्स डे’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 सितंबर
(b) 17 सितंबर
(c) 14 सितंबर
(d) 18 सितंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर, 2018 को देशभर में ‘इंजीनियर्स डे’ मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘Engineering Challenge for Knowledge Era” है।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस भारतरत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस की स्मृति में मनाया जाता है।
  • उनका जन्म मैसूर (कर्नाटक) के कोलार जिले में 15 सितंबर, 1861 को हुआ था।
  • उन्हें भारत सरकार द्वारा वर्ष 1955 में ‘भारतरत्न’ से सम्मानित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/engineers-day-2018-m-visvesvaraya-1340342-2018-09-15
https://engineersworldonline.com/engineersday.html