आसियान-भारत संपर्क शिखर सम्मेलन-2017

Asean-India Connectivity Summit

प्रश्न-11-12 दिसंबर, 2017 के मध्य आसियान-भारत संपर्क शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) जयपुर
(b) गांधीनगर
(c) अमृतसर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11-12 दिसंबर, 2017 के मध्य आसियान-भारत संपर्क शिखर सम्मेलन (ASEAN-INDIA Connectivity Summit) नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-”21वीं सदी में एशिया के लिए डिजिटल और भौतिक संपर्क बढ़ाना” (Powering Digital and Physical Linkages for Asia in the 21st Century) था।
  • सम्मेलन में वियतनाम, कंबोडिया समेत 10 आसियान देशों ने भाग लिया।
  • सम्मेलन के दौरान भारत और एशियाई देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और औद्योगिक संबंध जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
  • इस सम्मेलन का आयोजन आसियान-भारत वार्ता साझेदारी की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) मनाने के लिए आयोजित किए जाने वाले समाराहों के एक हिस्से के रूप में किया गया।
  • इसका उद्देश्य संपर्क की मौजूदा संभावनाओं में वृद्धि करना, गंभीर मुद्दों की पहचान करना, आसियान और भारत के बीच आर्थिक, औद्योगिक और व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए उपयुक्त नीति सिफारिशों और रणनीति का विकास करना है।
  • विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एआईसी (AIC) और सीआईआई (CII) के सहयोग से इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।

संबंधित लिंक
http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29166/ASEANIndia_Connectivity_Summit_New_Delhi_December_1112_2017
http://www.timesnownews.com/india/article/new-delhi-to-host-asean-india-connectivity-summit-on-dec-11-12/143329