आरडीईएल द्वारा दो नौसैनिक अपतटीय गश्ती जहाज लांच

First Two NOPVs Shachi and Shruti launched by RDEL at Pipavav, Gujarat

प्रश्न-25 जुलाई, 2017 को रिलायंस डिफेंस इंजीनियरिंग लिमिटेड (RDEL) ने पीपावाव शिपयार्ड में किन दो नौसैनिक अपतटीय गश्ती जहाजों को लांच किया?
(a) निशा, श्रुति
(b) साची, श्रुति
(c) साची, श्रुति
(d) नव्या, श्रुति
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जुलाई, 2017 को रिलायंस डिफेंस इंजीनियरिंग लिमिटेड (RDEL) ने पीपावाव शिपयार्ड (गुजरात) में दो नौसैनिक अपतटीय गश्ती जहाज लांच किया।
  • दोनों अपतटीय गश्ती जहाज साची और श्रुति को वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा, वीपीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी, पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ की पत्नी प्रीति लूथरा ने लांच किया।
  • सामान्यतः अपतटीय गश्ती जहाज देश के विशाल विशेष आर्थिक क्षेत्र की निगरानी का काम करते हैं।
  • इसके अलावा इनका काम समुद्री डकैती विरोधी गश्ती बेड़ों का समर्थन, अपतटीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा, तटीय सुरक्षा तथा नौवहन मार्ग की रक्षा करना भी है।
  • ध्यातव्य है कि दोनों अपतटीय गश्ती जहाज भारतीय नौसेना के लिए पांच जहाज निर्माण परियोजना के भाग हैं।

संबंधित लिंक
https://www.indiannavy.nic.in/content/first-two-nopvs-shachi-and-shruti-launched-rdel-pipavav-gujarat
http://www.thehindubusinessline.com/news/reliance-defence-delivers-2-patrol-vessels-to-navy/article9788359.ece
http://navaltoday.com/2017/07/25/rdel-launches-two-indian-navy-offshore-patrol-vessels/