आनंदम् स्कीम

Unique Programme of Country “Anandam” To Help Needy Begins

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य द्वारा ‘आनंदम् स्कीम’ की शुरुआत की गई?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 जनवरी, 2017 को मकर संक्रान्ति के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से ‘आनंदम् स्कीम’ का शुभारंभ किया गया।
  • इस स्कीम का आयोजन ‘आनंदम् विभाग’ द्वारा किया जा रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश आनन्द विभाग की स्थापना करने वाला भारत का पहला राज्य है।
  • आनंदम् स्कीम के माध्यम से गरीब की मदद की जायेगी।
  • इसमें आर्थिक रूप से सक्षम लोग जैकेट, कम्बल, स्कूल बैग आदि दान दे सकते हैं, जिसे गरीबों में बांटा जायेगा।
  • मध्य प्रदेश के सभी जिला-मुख्यालयों पर दान इकट्ठा करने के लिए शिविर लगाए जायेंगे।
  • बाद में अन्य नगरों एवं शहरों को भी जोड़ा जायेगा।
  • मुख्यमंत्री ने इसी अवसर (मकर संक्रान्ति) पर ही आनन्द महोत्सव का भी शुभारंभ किया जो 21 जनवरी 2017 तक चला ।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/820147165540532224
http://www.dailypioneer.com/state-editions/cm-launches-aanandam-scheme-to-help-poor.html
http://www.rajkaaj.in/news/jarooratamandon-kee-madad-ke-lie-desh-ke-anoothe-kaaryakram-aanandam-kee-shurooaat.php
http://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/slice-of-anandam-for-the-needy-by-the-govt/articleshow/56545744.cms