आई.आर.जी.सी. पर प्रतिबंध

Treasury Designates the IRGC under Terrorism Authority and Targets IRGC and Military Supporters under Counter-Proliferation Authority

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका ने इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आई.आर.जी.सी.) पर प्रतिबंध लगा दिया गया। यह संगठन किस देश से संबंधित है?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) मलेशिया
(d) तुर्की
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 अक्टूबर, 2017 को अमेरिका ने ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गॉर्ड कॉर्प्स (आई.आर.जी.सी.) पर प्रतिबंध लगा दिया।
  • अमेरिका द्वारा यह प्रतिबंध विभिन्न आतंकवादी संगठनों को कथित समर्थन देने के आरोप में लगाया गया है।

संबंधित लिंक
https://www.treasury.gov/press-center/press-releases/Pages/sm0177.aspx
https://www.theguardian.com/world/2017/oct/12/its-become-a-monster-is-irans-revolutionary-guard-a-terror-group