आईएनएस बेतवा

INS Betwa

प्रश्न-युद्धपोत आईएनएस बेतवा को भारतीय नौसेना में किस वर्ष शामिल किया गया था?
(a) वर्ष 2002 (b) वर्ष 2003
(c) वर्ष 2004 (d) वर्ष 2005
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2016 को मुंबई में भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस बेतवा को नेवी डॉकयार्ड से समुद्र में उतारते वक्त हादसा हो गया।
  • इस हादसे में चालक दल के 2 सदस्यों की मौत हो गयी और 14 लोग घायल हुए हैं।
  • ध्यातव्य है कि इस युद्धपोत को मरम्मत के लिए नेवी डॉकयार्ड में लाया गया था, जो समुद्र में उतारते समय एक तरफ झुक गया और खंभे से टकरा गया जिसके कारण यह हादसा हुआ।
  • हादसे के समय यह युद्धपोत मिसाइल और सेंसरगन जैसे खतरनाक हथियारों से लैस था।
  • आईएनएस बेतवा ब्रम्हपुत्र श्रेणी का मिसाइल वाहक युद्धपोत है।
  • यह युद्धपोत 126 मीटर लंबा है और इसका वजन 3850 टन है।
  • इसे वर्ष 2004 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Navy-vows-strict-action-against-personnel-for-INS-Betwa-incident/articleshow/55844279.cms
http://www.jansatta.com/national/ins-betwa-slips-while-undocking-at-naval-dockyard/200709/