आइपीएल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट

ipl t-20 tournament 2017

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुए IPL-10 का विजेता कौन रहा?
(a) कोलकाता नाइट राइडर्स
(b) मुंबई इंडियंस
(c) राइजिंग पुणे सुपरजाइंट
(d) सनराइजर्स हैदराबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड’ (BCCI) द्वारा प्रशासित दसवां IPL (प्रायोजक-वीवो) क्रिकेट टूर्नामेंट 5 अप्रैल से 21 मई 2017 के मध्य भारत के विभिन्न शहरों में संपन्न हुआ।
  • मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की अगुआई में स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) के नेतृत्व वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 1 रन से पराजित कर तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीत लिया।
  • मुंबई इंडियन के कुणाल पांड्या को फाइनल मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के ‘बेन स्टोक्स’ (इंग्लैंड) को ‘सबसे मूल्यवान खिलाड़ी’ (Most Valuable Player) चुना गया।
  • आईपीएल-10: प्रमुख तथ्य-
  • ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन बनाने के लिए)-डेविड वार्नर (641 रन), सनराइजर्स हैदराबाद
  • पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट लेने के लिए)-भुवनेश्वर कुमार (26 विकेट), सनराइजर्स हैदराबाद
  • फेयर प्ले ट्रॉफी-गुजरात लॉयन्स
  • सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर-(एक पारी में)-डेविड वार्नर (126), सनराइजर्स हैदराबाद; कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध
  • सबसे तेज अर्द्धशतक-सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स), 15 गेंदों पर।
  • सबसे तेज शतक-डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), 43 गेंदों में।
  • सर्वाधिक छक्के-26, ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
  • सर्वाधिक चौके-63, डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
  • इमर्जिंग प्लेयर-बासिल थम्पी (गुजरात लॉयन्स)
  • IPL-10 में शतक लगाने वाले 4 खिलाड़ी हैं-डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), हाशिम अमला (किंग्स इलेवन पंजाब),बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजाइंट) एवं संजू सैमसन (दिल्ली डेयरडेविल्स)

संबंधित लिंक
http://www.iplt20.com/news/108571/match-report-final-rps-vs-mi