आंध्र प्रदेश में कई रेल परियोजनाओं की शुरुआत

AP inks JV deal with Rlys to develop projects

प्रश्न-रेलमंत्री सुरेश प्रभु किस राज्य से राज्य सभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2016 को भारतीय रेलवे और आंध्र प्रदेश सरकार ने संयुक्त उद्दयम कंपनी के निर्माण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस कंपनी के निर्माण का उद्देश्य राज्य में रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।
  • ज्ञातव्य है कि 30 दिसंबर, 2016 को राज्य में हुए समारोह में यह घोषणा की गयी। इस समारोह में रेल मंत्री ने नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया।
  • समारोह में निम्न योजनाओं की घोषणा की गयी।
    (i) 21 रेलवे स्टेशनों का विकास, हवाई अड्डों के समान करना।
    (ii) नाडीकुड्डी (NadiKudi), श्रीकालाहस्ती (Srikalahasti) के मध्य नवीन रेल लाइन के निर्माण का शिलान्यास किया गया।
    (iii) विजयवाड़ा रेलवे जंक्शन पर मार्ग-रेल इंटरलाकिंग प्रणाली को पुनर्निमित करना।
  • इस दौरान-
    1. गुंटूर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त उच्च गति की वाई-फाई का सुविधा की शुरुआत की गई।
    2. तिरुपति एवं विशाखापत्तनम के मध्य नई डबल डेकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई।
    3. सत्यनारायणपुर (Satyanarayanapur) में बिजली कर्षण प्रशिक्षण केंद्र के एक नए छात्रावास भवन का उद्घाटन किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु, आंध्र-प्रदेश राज्य से ही राज्य सभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/ncbn/status/814790144628662272
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/ap-inks-jv-deal-with-rlys-to-develop-projects/article9451742.ece?utm_source=RSS_Feed&utm_medium=RSS&utm_campaign=RSS_Syndication
http://timesofindia.indiatimes.com/city/vijayawada/government-of-andhra-pradesh-indian-railways-to-form-a-joint-venture-company/articleshow/56258583.cms