अमेरिका से हुआ हेलीकॉप्टर सौदा निरस्त

Defence Ministry scraps Rs 6,500 crore Navy helicopter deal, bargains hard on price

प्रश्न-हाल ही में भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा अमेरिका से नौसेना के लिए खरीदे जाने वाले 6500 करोड़ रुपये राशि के 16 हेलीकॉप्टरों का सौदा निरस्त कर दिया गया। किस अमेरिकी कंपनी के साथ हेलीकॉप्टर खरीदने हेतु समझौता हुआ था?
(a) सायरस एयरक्राफ्ट
(b) सिकोर्स्की एयरक्राफ्ट
(c) बाम्बर्डियर एयरक्राफ्ट
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून, 2017 को भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा अमेरिका से नौसेना के लिए खरीदे जाने वाले 16 हेलीकॉप्टरों का सौदा निरस्त कर दिया गया।
  • हेलीकॉप्टर की कीमत को लेकर सहमति न बनने के कारण इस सौदे को निरस्त किया गया।
  • रक्षा मंत्रालय ने अब सैन्य क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने का फैसला किया है।
  • इस सौदे की राशि 6500 करोड़ रुपये थी।
  • यह समझौता भारतीय नौसेना के लिए हेलीकॉप्टर खरीदने हेतु अमेरिकी कंपनी सिकोर्स्की एयरक्राफ्ट से हुआ था।

संबंधित लिंक
http://zeenews.india.com/hindi/india/defence-ministry-scraps-rs-6500-crore-navy-helicopter-deal-with-us/329935
http://indiatoday.intoday.in/story/defence-ministry-scraps-rs-6-500-crore-helicopter-deal/1/979059.html
http://www.dailymail.co.uk/indiahome/indianews/article-4608558/India-plays-Make-India-card-foreign-vendors.html