अमेरिका द्वारा थाड मिसाइल बेचने को मंजूरी

Thaad US to sell $15bn missile defence to Saudi Arabia

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी सरकार ने किस देश को उन्नत टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड-THAAD) मिसाइल रक्षा प्रणाली बेचने को मंजूरी प्रदान की है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) कुवैत
(d) अफगानिस्तान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 अक्टूबर, 2017 को अमेरिकी सरकार ने सऊदी अरब को उन्नत टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) मिसाइल रक्षा प्रणाली बेचने को मंजूरी प्रदान की।
  • सऊदी अरब ने 15 अरब अमेरिकी डॉलर में अमेरिका से थाड मिसाइल खरीदने का समझौता किया है।
  • अमेरिका द्वारा यह समझौता ईरान और दूसरे क्षेत्रीय खतरों से सऊदी अरब और खाड़ी की सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-us-canada-41532889
http://www.bbc.com/news/world-us-canada-41532889
http://www.aljazeera.com/news/2017/10/agrees-sell-thaad-missile-defence-saudi-arabia-171006203531897.html