अटल पेंशन योजना अब डिजिटल रूप में

Atal Pension Yojana (APY) can now be subscribed digitally

प्रश्न-अटल पेंशन योजना (APY) से सबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(1) इस योजना को 9 मई, 2015 को शुरू किया गया था।
(2) यह 21 से 55 वर्ष के आयु वर्ग के सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
(3) यह योजना केवल उन राज्य सरकारों के सभी कर्मचारी, जो संबंधित राज्य सरकारों द्वारा अधिसूचना किए जाने की तारीख के पश्चात सेवा में आए हैं के लिए है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1 और 2
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2017 वित्त मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने ‘APY@eNPS’ को शुरू कर दिया।
  • जिससे अटल पेंशन योजना को अब डिजिटल रूप से सब्सक्राइब किया जा सकता है।
  • इससे लोगों को ज्यादा आसानी होगी।
  • उल्लेखनीय है कि पीएफआरडीए ने अटल पेंशन योजना के विस्तार के लिए अनेक कदम उठाए हैं, उसकी यह अद्यतन श्रेणी है।
  • ज्ञातव्य है कि अटल पेंशन योजना को 9 मई, 2015 को शुरू किया गया था और यह 1 जून, 2015 को चालू हो गई थी।
  • यह 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
  • इसके अंतर्गत सभी सब्सक्राइबरों को 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये और 5,000 रुपये की न्यूनतम गारंटीशुदा पेंशन 60 वर्ष की आयु से मिलेगी।
  • यह पेंशन एपीवाई में शामिल होने की उम्र और उनके योगदान के अनुरूप होगी।
  • एपीवाई का आधार 54 लाख से अधिक सब्सक्राइबरों का है।
  • एपीवाई निजी प्रबंधकों ने 13.91 प्रतिशत का रिटर्न सृजित किया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165689
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65529