अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की घोषणा

प्रश्न-जून, 2018 में नीति आयोग द्वारा अटल नवाचार मिशन के तहत कितने अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किए जाने की घोषणा की गई?
(a) 1500
(b) 2000
(c) 2500
(d) 3000
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2018 को नीति आयोग द्वारा अटल नवाचार मिशन (एमआईएम) के तहत 3000 और अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किए जाने की घोषणा की गई।
  • इन टिंकरिंग लैबों की स्थापना के लिए 3000 स्कूलों का चयन किया गया है।
  • 3000 अटल टिंकरिंग लैबों की स्थापना होने से देश में अटल टिंकरिंग लैबों (एटीएल) की कुल संख्या बढ़कर 5,441 हो जाएगी।
  • इन चयनित स्कूलों को पूरे देश में माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच नवाचार एवं उद्यमिता भावना बढ़ाने के लिए अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना हेतु आगामी पांच वर्षों में बतौर अनुदान 20 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • शीघ्र ही देश के प्रत्येक जिले में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी।
  • जिसका उद्देश्य नवाचार होने से प्रौद्योगिकी नवाचार और शिक्षण व्यवस्था में व्यापक स्तर पर परिवर्तन लाना होगा।
  • अटल नवाचार मिशन भारत सरकार द्वारा नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई एक प्रमुख पहल है।
  • इसका उद्देश्य देश में नवाचार परितंत्र की निगरानी करना और नवाचार परितंत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने हेतु एक छत्र या वृहद संरचना की सृजित करना है।
  • अटल टिंकरिंग लैबोरेटरीज (एटीएल) अन्वेषकों और अटल इन्क्यूबेशन सेंटरों का सृजन करने के साथ ही पूर्व में स्थापित इन्क्यूबेशन केंद्रों को आवश्यक सहायता मुहैया कराती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1535117
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1535169
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/niti-announces-3-000-additional-atal-tinkering-labs-118061201015_1.html