अग्नि-III प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण

India successfully test-fires Agni III missile

प्रश्न-अग्नि-III के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह सतह से सतह पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है जिसका परास (रेंज) 3,000 किमी. से अधिक है।
2. यह एक द्विचरणीय प्रक्षेपास्त्र है और अपने साथ 1.5 टन वजनी युद्धशीर्ष ले जाने में सक्षम है।
3. सशस्त्र सेनाओं में इसकी तैनाती हो चुकी है।
4. इसका सफल परीक्षण भारतीय थल सेना द्वारा किया गया।
इन कथनों में से सही कथन है/हैं-

(a) केवल 1 तथा 2
(b)केवल 1, 2 तथा 4
(c) केवल 1, 2 तथा 3
(d)उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 अप्रैल, 2017 को नाभिकीय सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-III’ का ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया।
  • स्वदेश निर्मित इस मिसाइल को एकीकृत परीक्षण रेंज के प्रक्षेपण परिसर-4 से लांच किया गया।
  • अग्नि-III मिसाइल का सफल परीक्षण भारतीय थल सेना की ‘सामरिक बल कमान’ (SFC) द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिकों के तकनीकी पर्यवेक्षक के अधीन किया गया।
  • यह सतह से सतह पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है इसकी परास (रेंज) 3,000 किमी. से अधिक है।
  • अग्नि-III प्रक्षेपास्त्र द्विचरणीय ठोस प्रणोदक प्रणाली से लैस है।
  • इसकी लंबाई 17 मीटर, व्यास 2 मीटर और वजन करीब 2200 किलोग्राम है।
  • यह 1.5 टन वजनी युद्धशीर्ष (Warhead) ले जाने में सक्षम है।
  • उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेनाओं में इसकी तैनाती वर्ष 2011 में हो चुकी है।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व 16 अप्रैल, 2015 को अग्नि-III प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण सफलतापूर्वक हुआ था।

संबंधित लिंक
https://odishatv.in/odisha/body-slider/agni-iii-ballistic-missile-successfully-test-fired-from-balasore-209981/
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-test-fires-nuclear-capable-agni-iii-ballistic-missile/articleshow/58396268.cms
http://www.defencenews.in/article/India-successfully-test-fires-Agni-III-Ballistic-Missile-from-Odisha-Coast-251793
http://www.thenewsminute.com/article/india-successfully-test-fires-agni-iii-missile-61091