अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के वार्षिक पुरस्कार, 2017

प्रश्न-हाल ही में AIFF के वार्षिक पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर का पुरसकार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) कमला देवी
(b) सरिता सिंह
(c) सुशीला कुमारी
(d) विमला देवी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की वार्षिक बैठक में वर्ष 2017 के सलाना पुरस्कारों की घोषणा की गई (22 जुलाई, 2018)।
  • फुटबॉलर सुनील छेत्री को उनके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और उनके उत्कृष्ट आचरण के लिए उन्हें आचारण के लिए ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना’ गया।
  • अन्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता इस प्रकार हैं-
  • महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर-कमला देवी
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर-अनिरुद्ध थापा
  • इमर्जिंग महिला प्लेयर ऑफ द ईयर-ई. पनथोई
  • सर्वश्रेष्ठ रेफरी-सी.आर. श्रीकृष्णा
  • भारतीय फुटबॉल में दीर्घकालीन योगदान-हीरो मोट्रोकॉर्प
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक रेफरी-सुमंता दत्ता
  • वेस्ट ग्रासरूट डेवलपमेंट प्रोग्राम-केरल फुटबॉल एसोसिएशन

संबंधित लिंक…
https://the-aiff.com/news-center-details.htm?id=9054
https://sports.ndtv.com/hindi/football/2017-aiff-award-winners-sunil-chhetri-becomes-player-of-year-here-are-other-winners-1887729
http://www.india.com/sports/indian-football-captain-sunil-chhetri-wins-2017-aiff-player-of-the-year-award-3180942/