अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस

International Day of the Seafarer

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 23 जून
(b) 25 जून
(c) 14 फरवरी
(d) 25 दिसंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2016 को अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस मनाया गया।
  • वर्ष 2010 में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संस्थान (IMO) ने 25 जून को अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस के रूप में मानने का निश्चय किया।
  • तभी से दैनन्दिक जीवन में समुद्री परिवहन के महत्व को रेखांकित करने के लिए 25 जून को अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संस्थान ने इस वर्ष की टैग लाइन ‘एट सी फॉर ऑल’ (At Sea For All) रखी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.imo.org/en/About/Events/dayoftheseafarer/Pages/Day-of-the-Seafarer-2016.aspx
http://www.unric.org/en/latest-un-buzz/28585-day-of-the-seafarer
http://www.seafarersawarenessweek.org/seafarers-awareness-week-events/day-of-the-seafarer/