अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

International Day of Older Persons 2017

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 29 सितंबर
(b) 2 अक्टूबर
(c) 1 अक्टूबर
(d) 4 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ (International Day of Older Persons) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘भविष्य में आगे बढ़ानाः प्रतिभा का उपयोग करना, समाज में वृद्ध व्यक्तियों का योगदान और भागीदारी’ (Stepping into the Future: Tapping the Talents, Contributions and Participation of Older Persons in Society) था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1990 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत तथा राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘वॉकथॉन’ को हरी झंडी दिखाई।

संबंधित लिंक
https://www.un.org/development/desa/ageing/international-day-of-older-persons-homepage/unidop2017.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67429